चतुर्थ केदार के कपाट 19 मई को खुलेंगे

0
816

गोपेश्वर, पंच केदार में से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 19 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खुल जायेंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने बताया कि, “चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत 15 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के गर्भ गृह से निकालकर मंदिर परिसर में रखी जाएगी। यहां दो दिन तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद 17 मई को भगवान रुद्रनाथ की डोली मध्य हिमालय क्षेत्र में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान करेंगी। 17 मई देव डोली रात्रि विश्राम के लिये पनार बुग्याल पहुंचेगी। “

जहां से 18 फरवरी पूजा-अर्चना के बाद डोली रात्रि विश्राम के लिये रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी। 19 मई को पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे।