केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर ने ट्रैक्टर और मशीनें पहुंचाईं

0
543
हेलीकॉप्टर
file

वायुसेना के मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक ने मंगलवार को गौचर हवाई पटटी से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य सामग्री पहुंचाई। पहले दिन चिनूक ने गौचर हवाई पटटी से दो चक्कर केदारनाथ के लगाए। इस दौरान हेलीकाप्टर ट्रैक्टर, ट्रक आदि का सामान केदारनाथ लेकर गया। बुधवार को भी चिनूक केदारनाथ में पोकलैंड सहित अन्य सामग्री पहुंचायेगा।

  • गौचर हवाई पटटी से चिनूक ने दो चक्कर लगाए
  • केदारनाथ के एक चक्कर में तीन टन सामान ही ले जाता है चिनूक 

दरअसल, केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा के बाद से लगातार पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। आपदा के बाद केदारनाथ धाम में मशीनों को पहुंचाने के लिए वायुसेना के मालवाहक हेलीकाप्टरों का सहारा लिया जा रहा है। इससे पहले एमआई 26, एमआई 17 आदि हेलीकाप्टरों से केदारनाथ धाम में मशीने पहुंचाई गईं। अब चिनूक हेलीकाप्टर से धाम में मशीनों को पहुंचाया जा रहा है। कुछ दिन पहले वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर ने धाम में सफल ट्रायल लैंडिंग की थी। उसके बाद यह हेलीकाप्टर 2018 में क्षतिग्रस्त हुए एमआई 17 हेलीकाप्टर के मलबे को भी अपने साथ ले गया था। मंगलवार सुबह चिनूक हेलीकाप्टर ने गौचर से केदारनाथ धाम के लिए दो बार उड़ाने भरी। इस दौरान हेलीकाप्टर ने गौचर हवाई पटटी से धाम में ट्रैक्टर, ट्रक आदि का सामान पहुंचाया। बुधवार तक चिनूक केदारनाथ के लिए उड़ाने भरता रहेगा और पोकलैंड मशीनें, ट्राली, ट्रक आदि का सामान केदारनाथ पहुंचाता रहेगा।

चिनूक एक दिन में दो चक्कर ही गौचर हवाई पटटी से केदारनाथ के लगा रहा है। एक बार में यह हेलीकाप्टर तीन टन माल ही लेकर जाता है। डीडीएमए गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ में चिनूक के माध्यम से भारी मशीनों को पहुंचाया जा रहा है। सुबह के समय चिनूक हेलीकाप्टर गौचर से धाम के लिए उड़ाने भर रहा है। पहले दिन चिनूक ने दो चक्कर केदारनाथ के लगाए और ट्रैक्टर, ट्रक आदि का सामान केदारनाथ पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दो दिन तक चिनूक धाम में मशीनों को पहुंचायेगा। पोकलैंड मशीन, ट्राली आदि को केदारनाथ पहुंचाया जाना है। उन्होंने कहा कि मशीनों के धाम में पहुंचने से पुननिर्माण कार्य को करने में तेजी आयेगी।