महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी को दी तवज्जो, शादी की स्थगित

0
771
कांस्टेबल
रुद्रप्रयाग में तैनात एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपनी निर्धारित शादी को स्थगित कर अपने कर्तव्य व फर्ज को पहले तवज्जो देकर ड्यूटी पर तैनात रही। साथ ही जब तक कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक ड्यूटी पर तैनात रहने का संकल्प भी लिया।
जिले में अप्रैल से जून माह तक शादियों का सीजन था, लेकिन लाकडाउन के चलते लोगों ने अपनी शादियों की तिथि में परिवर्तन कर आगे बढ़ा दी है। कोतवाली रुद्रप्रयाग चैकी घोलतीर में तैनात महिला कांस्टेबल कविता पंत ने देश में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को स्थगित करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस के लिए एक मिसाल कायम की है।
वर्ष 2016 बैच की भर्ती महिला कान्स्टेबल कविता पंत श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली हैं, जिनका विवाह देहरादून निवासी संजय पोखरियाल से होना तय हुआ था। फिलहाल लाकडाउन के चलते शादी का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।