डीएम मंगेश की पहल से रुद्रप्रयाग देगा राज्य को युवा डॉक्टर और इंजीनियर

0
1137

9 महीने पहले बागेश्वर से रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी बने मंगेश घिल्डियाल का पदभार ग्रहण से शुरू हुआ आमजन के लिए मंगल अभियान नये साल में भी बदस्तूर जारी है। जिसके तहत उनकी दूरदर्शी सोच से अब रूद्रप्रयाग जनपद में भी पहाड़ के मेधावी युवाओं को डाॅक्टर और इंजीनियर की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, जिससे युवा अपने सपनों को हकीकत में साकार कर पायेंगे।

dm rudraprayag 2

गौरतलब है कि पहाडो में डाॅक्टर और इंजीनियर की बेहतर तैयारी के लिये कोई अग्रणी संस्थान न होने से से पहाड़ के मेधावी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते थे। लेकिन अब उनके सपने जरूर पूरे होंगे, श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय आदर्श इण्टर काॅलेज रूद्रप्रयाग में प्रोजेक्ट लक्ष्य के अन्तर्गत जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के तीन स्थानों रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि व गुप्तकाशी में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश-परीक्षा के लिये आॅनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। एक माह पूर्व आॅनलाइन कोचिंग का ट्रायल किया गया था जिसे आज साकार रूप में परिणीत किया गया।

आनॅलाइन कोचिंग में शासकीय व अशासकीय विद्यार्थियों को 2019 की मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। पाठयक्रम की अवधि 2 वर्ष की होगी, हाईस्कूल में शासकीय विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक व निजी विद्यालय में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थि कोचिंग ले सकते है। आॅनलाइन कोचिंग में विद्यार्थी शिक्षक से लाइव इंटरेक्शन कर सकेगा व अपनी शंकाओं कों दूर कर सकता है, साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिस के लिये टेस्ट सीरिज भी दी जाएगी।

वर्तमान में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के समय प्रातः 10 से 1 बजे तक कक्षायें चलेगी। शीतकालीन अवकाश के बाद कोचिंग का समय परिवर्तन किया जाएगा जिससे विद्यार्थी की स्कूल टाइमिंग में बाधा उत्पन्न न हो। आॅनलाइन कोचिंग में हंस फाउण्डकेशन द्वारा वित्तीय व डीआईओ एनआईसी द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आइाॅनलन कोचिंग कोब्योबो (नोलैज बियाॅन्ड बाउंडरिज) द्वारा दी जाएगी। कोब्योबो के अन्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले भारत के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान व शिक्षक पंजीकृत है।

वास्तव मे जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग की ये पहल आने वाले दिनों में पहाड़ के युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। मंगेश के मंगल अभियान को ढेरों बधाईया।