उत्तराखंडः रुद्रप्रयाग का वीर सपूत आशीष सिंह नेगी कश्मीर में शहीद

0
1070
उत्तराखंड
उत्तराखंड निवासी सेना के एक सिपाही आशीष सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। जवान की शहादत की खबर उसके गांव में सोमवार देर शाम को पहुंची। हालांकि कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी भी ढेर हुए हैं। आशीष सिंह नेगी की शहादत की खबर मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है।
शहीद जवान आशीष सिंह नेगी पुत्र विक्रम सिंह रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ ज्यूलना के रहने वाले थे। वह आठवीं गढ़वाल राइफल्स में सिपाही थे।  सेना के सूत्रों के अनुसार आशीष का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके गांव पहुंच सकता है। आशीष शोपियां जिले के पिंजौरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गये।
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी जवान की शहादत पर अपनी शोक संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त की है। विधायक मनोज रावत ने कहा, “आशीष के अदम्य साहस और बलिदान को पूरा देश सलाम करता है।” पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने भी आशीष की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।