चार्जशीट गायब होने के मामले को गंभीरता से ले: एसएसपी डा. सदानंद दाते

0
663

रुद्रपुर कोतवाली से चार्जशीट गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डा. सदानंद दाते ने तीन एसआइ सस्पेंड कर दिए थे। जबकि एक एसटीएफ में तैनात एसआइ के खिलाफ कार्रवाई के लिख लिखा गया है। चार्जशीट कोतवाली से गायब होने के मामले में छानबीन के निर्देश दिए गए हैं।

जिसमें बीस चार्जशीट गायब होने की बात सामने आई है। इसमें से सर्वाधिक मामले एसआई गोपाल सिह नेगी के सामने आए हैं। सीओ कार्यालय को बाईपास करते हुए कहीं चार्जशीट सीधे न्यायालय तो नहीं भेजी गई इसकी जांच के लिए एसआइ आशुतोष सिह के नेतृत्व में एक टीम ने न्यायालय पहुंच कर पत्रावलियां खंगाली।

हर थाने को लंबित विवेचनाओं के सापेक्ष चार्जशीट का मिलान करने के निर्देश दिए हैं। उधर, चार्जशीट की तलाश में एसएसपी के निर्देश पर एक टीम ने न्यायालय में जाकर जांच की कहीं चार्जशीट सीधे न्यायालय तो नहीं भेज दी। एसएसपी ने मामले की गहराई से जांच के निर्देश दे दिए हैं।