रुद्रपुर विधायक ठुकराल के खिलाफ मुकदमा

0
1041
ठुकराल
राशन वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का नियम टूटना रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सोमवार को लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में विधायक के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।
विधायक ठुकराल ने रविवार को अपने आवास पर राशन वितरित किया था। इस दौरान राशन लेने के लिए लोग टूट पड़े। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ गईं। भारी भीड़ देख ठुकराल घर के अंदर चले गए ।इससे भड़की महिलाओं ने हंगामा किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर महिलाओं को हटाया। इस बीच विधायक ठुकराल के घर के बाहर जमा भीड़ का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। तब एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश चन्द्र ने सोमवार को विधायक के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा कायम कराया है। उधर, विधायक ठुकराल का कहना है कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है। उन्होंने लोगों को समझा कर उनसे अपने-अपने घर जाने का आग्रह किया। फिर भी लोग जाने को राजी नही हुए। उन्होंने खुद पुलिस प्रशासन को फोन किया। वह इस संबंध में पुलिस को सारे साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे।