हिंदी मीडियम स्टार इरफान खान ने बीते सोमवार को ट्विटर पर अपने एक “रेयर” बीमारी की चपेट में आने की खबर दी थी। 51 साल के अभिनेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिथा था कि वह एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। इरफान ने साथ ही ये भी लिखा था कि उन्हें अपने प्रशंसको की दुआ की ज़रूरत है और वो हफ्तेभर में खुद ही अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
इस खबर के फैलने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी थी। लेकिन शायद इरफान ने जिस मीडिया एक्टिविज़म से बचने के लिये खुद अपनी बीमारी के बारे में बात की लाख कोशिश के बाद भी वो उसे रोक न सके। मंगलवार सुबह होने तक कई मीडिया संस्थानों ने इरफान के एक जानलेवा कैंसर से पीड़ित होने की खबरें चला दी। ये भी बताया गया कि इरफान इस समय मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। ज़ाहिर बात है कि ये खबर आग की तरह फैल गई और लोगों में इरफान को लेकर तरह तरह की बातें शुरू हा गी।
इस बीच मशहूर फिल्म ट्रेड नालिस्ट कोमल नहाटा ने ट्वीट कर लोगों को ऐसी अपवाहों से बचने को कहा। उन्होने लिखा कि, “इरफान खान अस्वस्थ हैं. लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनकी परिस्थिति के बारे में जैसे खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है। ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं, यह एकमात्र सच है।”
बहरहाल कोमल के इस ट्वीट से इऱफान के लाखों चाहने वालों ने तो राहत की सांस ली होगी। लेकिन पिछले दिनों श्रीदेवी की मौत की कवरेज को लेकर सुर्खियों में आये मीडिया संस्थानों के लिये शायद ये कोई खास महत्व न रखे।फिलहाल हम सभी इरफान के लिये प्रार्थना करें और अफवाहों से बचें।