हाफ मैराथन के तीसरे भाग में ड्रग्स के खिलाफ दौड़ेंगे दून निवासी

0
1133

देहरादून। 2 दिसंबर को उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन प्रतियोगिता की थीम ”Run Against Drugs, Run For Life” होगी। पिछले दो सालों की तरह इस साल भी हॉफ मैराथन को लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

अशोक कुमार सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड ने ने कहा कि पिछले दो सालों में आयोजित की गयी हाफ मैराथन के सफल आयोजन और जनता द्वारा की गयी सराहना से प्रेरित होकर इस वर्ष भी हाफ मैराथन का आयोजन 2 दिसम्बर 2018 को किया है। युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष देहरादून मैराथन “Run Against Drugs, Run For Life” थीम पर आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य जनता में जागरुकता पैदा करना है। इसके साथ ही इतने बड़े आयोजन से देहरादून शहर को भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिलती है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज हमारा समाज बहुत व्यस्त हो गया है। युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वह कई बार गलत राह पकड़ लेते हैं। मादक पदार्थों का सेवन भी उनमें से एक है। ज्यादतर युवा वर्ग मादक पदार्थों का सेवन शौक तथा फैशन के लिये शुरू करते है, पर धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत लग जाती है। पिछले कई दशकों से ड्रग्स का प्रयोग युवाओं के मध्य लगातार बढ़ रहा है। युवाओं में ड्रग्स की लत की समस्या आज हमारे समक्ष चुनौती के रूप में खड़ी है।

इस बार की हाफ मैराथन में कुल 2 दौड़ रखी गई है-

  • 21 किमी और
  • 10 किमी ।
  • 21 किमी में दो श्रेणियां- ओपन और मास्टर (45+) रखी गयी हैं।
  • 10 किमी में तीन श्रेणियां- जूनियर (14 से 18 वर्ष)
  • पुरुष एवं महिला धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी गयी हैं।
  • हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में नकद पुरस्कार कुल धनराशि 10 लाख रुपये और कॉंसोलेशन पुरस्कार दिये जायेंगे।
  • इसके साथ ही 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को फिनिशर मैडल एवं 10 किमी दौड़ में सभी श्रेणियों में टॉप 10 प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किए जायेंगे।
  • मैराथन में अब तक 15 राज्यों (उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,नई दिल्ली,पंजाब.चंडीगढ़,हिमाचल प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान,असम,बिहार,झारखंड,महाराष्ट्र,तमिल नाडू,कर्नाटका,आंध्र प्रदेश) के लगभग 10,000 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
  • 21 किमी में कुल 4037 (3637 पुरूष व 400 महिला) एवं
  • 10 किमी में कुल 5963 (5075 पुरूष व 888 महिला) प्रतिभागी सम्मलित हैं।
  • इस बार की हाफ मैराथन में 13 विदेशी पैशेवर एथलीटों (यूएसए-05, केन्या-01, बांग्लादेश-02, नाइजिरिया-02,अफगानिस्तान-01, लिब्या-01 और नेपाल-01) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है,जिससे मैराथन का स्तर अन्तर्राष्ट्रीय हो गया है।
  • इसके अतिरिक्त 200 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी हाफ मैराथन में प्रतिभाग करेंगे।मैराथन में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु पुलिस लाइन रेसकोर्स स्थित पेट्रोल पम्प एवं पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में काउण्टर लगाये गये है।

मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में बिब नम्बर बांटे जायेंगे। मैराथन में मुख्य अतिथि के रुप में त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड को आमन्त्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भैरवाज़ बैण्ड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

यह होगा मैराथन ट्रैकः

21 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0रोड़, राजपुर रोड़, कैनाल रोड़, काठ बंगला होते हुये वापस आयोजन स्थल पर समपन्न होगी तथा 10 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ई0सी0 रोड़, सर्वे चौक, राजपुर रोड़, ग्रेट वेल्यू होते हुये वापस आयोजन स्थल पर समपन्न होगी। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 06:30 बजे तक पुलिस लाइन, रेसकोर्स, देहरादून में पहुंचना जरुरी है।

हॉफ मैराथन की थीम “Run Against Drugs” के अन्तर्गत एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरुक करने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को बताया जा रहा है कि कामयाबी हासिल करने के लिए नशे की गलत संगत से बचना जरुरी है इस गम्भीर समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आयें ओर कहीं भी नशे की सूचना मिले तो तुरन्त पुलिस को मोबाईल नम्बर- 9412029536 पर सूचना दें। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अशोक कुमार सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में सफल होगी और युवा एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिलेगी।उन्होंने जनता से अपील है कि वह प्रतिभागियों का उत्सावर्धन करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सड़कों पर आऐं।

हाफ मैराथन के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें अशोक कुमार, सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड,अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, बरजिन्दर जीत सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, लोकेश्वर सिंह, पुलिस यातायात, अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने भाग लिया।