ग्रामीण डाक सेवकों ने शुरू की अनिश्चित कालीन हड़ताल

0
552

गोपेश्वर, अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने प्रधान डाकघर गोपेश्वर के प्रांगण में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष बल्ली राम ने कहा कि सरकार ने उनके साथ सौतले व्यवहार किया है। सभी को एक जनवरी 2016 से सातवां वेतन मान का लाभ दिया गया जबकि ग्रामीण डाक सेवकों को यह लाभ जुलाई से दिया गया। इस मांग को लेकर संगठन ने कई बार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी किया लेकिन अभी तक उसका लाभ नहीं दिया गया।

ग्रामीण डाक सेवक संघ ने सरकार से मांग की है कि कमलेश चंद्र की सकारात्मक सिफारिश को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ग्रेच्युवटी की उपरी सीमा बढाई जाय, ग्रामीण डाक सेवको को पांच दिन का आकस्मिक अवकाश व 30 तीन का वार्षिक अवकाश दिया जाए, दो बच्चों की शिक्षा भत्ता बढाया जाए। मांगों को लेकर धरना देने वालों में मंडलीय अध्यक्ष बल्ली राम, सचिव राकेश सेमवाल, संगीता, दरवान, विनोद, गणेश, पुष्कर, अवतार सिंह पंवार आदि मौजूद थे।