ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0
1138

अखिल भारतीय डाक सेवक संघ द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से राष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे ग्रामीण डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर के परिसर में धरना दिया तथा अपने राष्ट्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की डाक सेवा बाधित हो गई है। संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह रावत, सीआर देवराड़ी, बलवंत सिंह, मनोरमा देवी आदि का कहना है कि एक लंबे समय से उनका संघ अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाती आ रही हैं, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।