‘साहो’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

0
480
फिल्म साहो का नया पोस्टर आउट होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर देख रहे हैं। प्रभास और श्रद्धा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री दिख रही है। इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स इस पोस्टर को खूब शेयर कर रहे हैं। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखेंगे।
रण आदर्श ने फिल्म के नए पोस्टर को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा साहो का नया पोस्टर, इसमें प्रभास और श्रद्धा नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि पोस्टर बहुत ही लाजवाब है। फिल्म को 30 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है।
साहो मूलरूप से तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी और तमिल में भी बनाया जा रहा है। बाहुबली एक्टर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि डार्लिंग, आप सभी के लिए मेरी अगली फिल्म साहो का नया पोस्टर। आपसे थियेटर्स में 30 अगस्त को मिलते हैं। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है।