सचिन तेंदुलकर पर बन रहीं फिल्म ”सचिन” होगी 26 मई को रिलीज

0
1037

सचिन तेंदुलकर ने टिव्टर के माध्यम से यह बताया कि उनकी जीवन पर आधारित ‘सचिन ए बिलीयन ड्रीम्स’ के रिलीज होने की तारीख 26 मई 2017 है।फिल्म का पहला पोस्टर अप्रेल 2016 में लांच हो गया था और फिल्म का नाम टिव्टर पर एक कांटेस्ट के जरिए रखा गया था।

भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की फिल्म सचिन का पोस्टर सोशल मीडिया पर फिर एक बार चर्चा में आ चुका है।पोस्टर एक फिर तब चर्चा में आया जब सचिन ने फिल्म के रिलीज होने की तारीख बताई। फिल्म का पोस्टर रिलीज  करते ही वायरल हो गया।पोस्टर पर बड़े बड़ें फिल्मी और खेल के दुनिया के दिग्गजों जैसे कि शंहशाह शाहरुख खान,विरेंद्र सेहवाग,विराट कोहली ने फिल्म को जल्दी ही देखने की इच्छा जताई है।

वर्ष 2013 में सचिन नें क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।सचिन की आटोबायाग्राफी ‘प्लेईंग ईट माई वे’ भी सचिन के खेल छोड़ने के कुछ समय बाद लांच हुई।इसके बाद सचिन मीडिया से और अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए अपने 24 साल के करियर और अपने अनुभव को लोगों के बीच रखते रहें हैं।

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस फिल्म में सचिन का किरदार वह खुद निभाऐंगे या कोई और एक्टर करेगा,और उनकी पत्नी का किरदार कौन अभिनेत्री करेगी,लेकिन यह फिल्म एक ”मस्ट वाच” होगी उनके करोड़ो फैन्स के लिए जो कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।