सचिन तेंदुलकर ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
673

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया।
सचिन ने ट्वीट किया, ”कायर, नृशंस, अर्थहीन… मेरा दिल उन लोगों के परिवारों के लिए दुखी है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। ‘सेवा और वफादारी’ के लिए सीआरपीएफ आपकी प्रतिबद्धता को सलाम!”
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गुरुवार शाम सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 48 जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ जवानों पर ये हमला एक कार की मदद से किया गया, जिसमें विस्फोटक भरा था और वो सीआरपीएफ की उस बस से जा टकराया जिसमें जवान सवार थे। सीआरपीएफ के इस काफिले में तकरीबन 2500 जवान थे।