वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने संभाला ऊधमसिंह नगर जिले का कार्यभार

0
1005

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले का कार्यभार संभालते हुए पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। कप्तान के स्वागत में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम टीडी वेला, एएसपी मंजुनाथ के साथ काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डा.जगदीश चंद्र के साथ सभी सीओ पुलिस आफिस थे।

सदानंद ने पदभार ग्रहण करते ही, कार्यालय का निरीक्षण करने से पहले एसएसपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस आफिस में ही अधिनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और अपराध होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर, जांच की जाए और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

नए एसएसपी ने कहा कि अपराधियों का कोर्ट में समर्पण करने की परंपरा ठीक नहीं है। पुलिस का काम अपराधी को गिरफ्तार करना है लिहाजा उसे कोर्ट में समर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार किया जाए, ताकि अपराधी को पुलिस का खौफ हो। एसएसपी ने बीट पुलिसकर्मियों को सक्रिय करने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि यूपी से सटी सीमाओं के थानों से तालमेल कर अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए।

एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के पड़ोसी जनपद नैनीताल में रह चुके हैं लिहाजा ऊधमसिंह नगर से अपरिचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले में अभी बहुत कुछ बदले जाने की जरूरत है। अभी उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है, कुछ ही दिनों में जनता बदलाव महसूस करेगी।