मई में होगी सड़क 2 की शूटिंग

0
664

मुंबई, महेश भट्ट के निर्देशन में वापसी वाली फिल्म सड़क की सिक्वल की शूटिंग अगले महीने से शुरु होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट और संजय दत्त इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। आदित्य राय कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

दिलचस्प बात ये है कि आने वाली फिल्म कलंक में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य राय कपूर तीनों ने काम किया है और तीनों इन दिनों कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं। सड़क की सिक्वल में पूजा भट्ट भी काम करने जा रही हैं, जिन्होंने पहली कड़ी में संजय दत्त की जोड़ीदार का रोल निभाया था।

सड़क में सदाशिव अमरापुरकर द्वारा निभाया गया महारानी का निगेटिव किरदार बहुत प्रसिद्ध हुआ था। महेश भट्ट साफ कर चुके हैं कि इस सिक्वल में ऐसा कोई किरदार नहीं होगा। सूत्र बताते हैं कि इस बार कहानी बाप-बेटी की होगी। आलिया फिल्म में संजय की बेटी का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म अब तक महेश भट्ट द्वारा निर्देशन के मैदान में लौटने को लेकर ज्यादा चर्चित रही है।

महेश भट्ट ने अजय देवगन को लेकर बनी फिल्म जख्म के बाद निर्देशन के क्षेत्र से रिटायरमेंट ले लिया था और अपनी कंपनी की फिल्मों में वे लेखन से लेकर निर्माण के काम देखते आए हैं। कहा जाता है कि संजय दत्त और आलिया भट्ट की जिद के आगे महेश भट्ट को हथियार डालने पड़े और सड़क की सिक्वल का निर्देशन संभालने के लिए सहमत होना पड़ा। इस सिक्वल के लिए अब तक दो गानों को रिकार्ड किया जा चुका है। फिल्म में पांच गाने होंगे। ये फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी।