विज्ञापन फिल्म के लिए साथ होगी सैफ-करीना की जोड़ी

0
660

सैफ अली खान अपनी बेगम करीना कपूर खान के साथ एक बार फिर पर्दे पर लौटने की तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन इस बार मामला किसी फिल्म का नहीं है। बताया जाता है कि दोनों को लेकर अगले सप्ताह एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग मुंबई में होने जा रही है। किसी विज्ञापन फिल्म में ये दोनों पति-पत्नी पहली बार काम करेंगे, जबकि फिल्मों के पर्दे पर उनकी जोड़ी कई बार नजर आई है।

यशराज की फिल्म ‘टशन’, विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओंकारा’ सहित करण जौहर के बैनर में बनी फिल्म ‘कुर्बान’ और श्रीराधवन की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में दोनों ने साथ काम किया है। अपने बेटे तैमूर अली की परवरिश में व्यस्त करीना कपूर जल्दी ही सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘वीरां दी वैडिंग’ से लंबे गैप के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जबकि सैफ अली खान अपनी नई फिल्म ‘बाजार’ में नजर आएंगे, जो दिसम्बर में रिलीज होगी।

सैफ अली खान हाल ही में आईफा अवॉर्ड के दौरान भाईभतीजावाद के दौरान कंगना पर छिंटाकशी को लेकर विवादों में आए। कंगना के साथ सैफ का खुला पत्र का खेल मीडिया की सुर्खियों में रहा। करीना ने इस विवाद में अपने शौहर की भूमिका पर कोई टिप्पणी नहीं की है।