संतों का हरकी पैड़ी पर सांकेतिक धरना, लापता महंत का पता लगाने की मांग

0
648

हरिद्वार, अट्ठारह दिन से लापता बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत मोहन दास का सुराग नहीं मिलने से नाराज सन्तों ने हरकी पैड़ी पर सांकेतिक धरना दिया और आगामी गुरुवार से हरकी पैड़ी पर बेमियादी धरना देने की चेतावनी दी है। इसके लिए सन्तों ने हाथों में गंगा जल लेकर एकजुटता का संकल्प लिया कि जब तक मोहन दास महाराज का सुराग नहीं मिल जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

15 सितम्बर की आधी रात से लापता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता कोठारी महंत मोहन दास का आज तक पता लगाने में पुलिस की विफलता से नाखुश सन्तों ने बेमियादी धरने का बिगुल फूंक दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता एवं महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज के संचालन में हरकी पैड़ी पर आयोजित सन्त सम्मेलन में महंत की बरामदगी को लेकर सन्तों ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार की शाम हरकी पैड़ी पर सांकेतिक धरना दिया।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज ने सभी सन्तों-महंतों को बुधवार को माया देवी मंदिर में एकत्र होने का आह्वान किया। महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि प्रदेश स्तर की एसआईटी भी आज तक मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा जब तक मोहनदास महाराज का पता नहीं चलता, तब तक संत प्रयास करते रहेंगे। नरेंद्रगिरि ने कहा कि प्रशासन चाहे तो सीबीआई जांच भी करा सकता है।