बगैर वर्दी मिले तीन डाॅक्टरों का एक दिन का वेतन काटा

0
594

श्रीनगर मेडिकल कालेज में वार्ड ड्यूटी कर रहे दो जूनियर रेजीडेंट और एक प्रशिक्षु डाक्टर के वर्दी में न मिलने पर एक दिन का वेतन काट दिया गया।

मंगलवार को कालेज प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत निरीक्षण को पहुंचे तो उन्हें तीन डाक्टर वर्दी पहने नहीं मिले, जबकि एक प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट की वर्दी पर नेमप्लेट नहीं लगी मिली। प्राचार्य ने डाक्टरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। फार्मेसिस्ट को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों को ड्रेस कोड में कतई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। वार्डों में तीमारदारों की संख्या अधिक होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि एक मरीज के साथ एक बार में एक से ज्यादा लोग नहीं रुकने चाहिए। जच्चा-बच्चा वार्ड में सफाई व्यवस्था के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किए।
प्राचार्य ने बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड सैपरेशन यूनिट का संचालन शुरू नहीं हो पाने के कारणों के बारे में जानकारी लेकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश जैन और ब्लड बैंक प्रभारी डा. सतीश कुमार को इसकी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा। डा. रावत ने मेडिकल कालेज के हास्टलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों से फीडबैक भी लिया।