सलमान खान ‘दस का दम’ के लिए लेंगे 150 करोड़

0
724

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आने वाले टीवी शो दस का दम में होस्टिंग के लिए 150 करोड़ फीस चार्ज करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को अपकमिंग शो दस का दम के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ दिए जाएंगे। सलमान दस का दम के 30 एपिसोड शूट करेंगे।

दस का दम की शूटिंग 17 मई से फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है। सलमान एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं। दस का दम 4 जून से ऑऩ एय़ऱ होने वाला है। यह शो सोमवार और मंगवार को प्रसारित किया जाएगा। दस का दम शो डेढ़ घंटे का होगा। इस शो में भाग लेने वाले विजेताओं को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करने के लिए 11 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड लिया था।