‘स्वच्छ, फिट भारत’ के लिए सलमान हुए शर्टलेस

0
792
Salman Khan goes shirtless

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शर्टलेस होकर देशवासियों से ‘स्वच्छ, फिट भारत’ की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

सलमान अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर को साझा किया, जिसे देख लोगों को उनकी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने ‘ओह ओ जाने जाना’ की याद आ गई। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, “आराम करने के साथ-साथ न्यूज देख रहा हूं..स्वच्छ भारत, फिट भारत।

इससे एक बात तो साफ है कि वह टीवी पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों को देख रहे थे। सलमान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार जीत के लिए बधाई दी।

सलमान ने गुरुवार को लिखा, “सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके निर्णायक जीत पर बहुत-बहुत बधाई। एक सशक्त भारत के निर्माण में हम आपके साथ हैं।

सलमान की शर्टलेस तस्वीर पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। अभिनेता वरुण धवन ने इस कमेंट किया : “भाई अभी 18 साल के ही हुए हैं।” सलमान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा ने लिखा, “भाई इज बैक।