कोरियन फिल्म के रीमेक में सलमान ?

0
582

मुंबई, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कोरियन फिल्में बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी की ओर से सस्पेंस फिल्मों की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान को एक फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला था और इस फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट किए जाने की खबर थी। अक्षय कुमार के कैरिअर में अब्बास मस्तान की जोड़ी की फिल्मों खिलाड़ी और फिर एतराज तथा अजनबी का बड़ा योगदान माना जाता है।

पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम करने को लेकर मंजूरी दे दी है, लेकिन बाद में कहा गया कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म को अपनी कंपनी में साझेदारी के तौर पर बनाने की शर्त जोड़ी, जिसे कोरियन कंपनी ने खारिज कर दिया और इस फिल्म का मामला अटक गया। अब सलमान खान को लेकर खबर मिल रही है कि उनको भी एक कोरियन कंपनी की फिल्म के हिंदी रीमेक का प्रस्ताव मिली है। चर्चा है कि ये वही फिल्म है, जिसका प्रस्ताव पहले अक्षय कुमार को मिला था।

अगर सलमान खान इस फिल्म में काम करने के लिए मान जाते हैं, तो ये तय हो जाएगा कि अब्बास मस्तान की जोड़ी इस योजना से अलग हो जाएगी। सलमान की इस जोड़ी निर्देशक के साथ बिल्कुल पटरी नहीं जमती। पिछले साल सलमान ने रेस की तीसरी किश्त में इसी शर्त के साथ काम किया था कि इसका निर्देशन अब्बास मस्तान नहीं करेंगे। रिमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस 3 बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप साबित हुई थी।