फिल्मों में अभिनय के अलावा अपने समाजिक कामों और ह्यूमन बिंग संस्था के जरिए गरीबों की मदद के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए लंदन में सलमान खान का सम्मान किया गया। ब्रिटिश संसद के एलिजाबेथ हाल में हुए समारोह में सलमान खान को ग्लोबल डायवर्सिटी सम्मान से नवाजा गया। ये सम्मान वहां के संसद सदस्य कीथ वाज के हाथों दिया गया, जो 1987 से वहां के अपर हाउस के सदस्य हैं।
सम्मान देने के बाद कीथ वाज ने कहा कि हमें गर्व है कि आप हमारे मेहमान बनें और इस सम्मान को स्वीकार किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सलमान अपनी समाज सेवाओं को जारी रखेंगे। सलमान ने इस मौके पर कहा कि सम्मान पाकर उनको अच्छा लग रहा है। सलमान ने कहा कि वे अपने भावी कार्यक्रमों के प्रति कटिबद्ध हैं और उनको आगे बढ़ाएंगे। सलमान का संगठन बिंग ह्यूमन मुंबई के अस्पतालों में कैंसर सहित कई भीषण बीमारियों के शिकार गरीब लोगों के इलाज की व्यवस्था करता है। साथ ही इस संगठन से गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का इंतजाम भी किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार, बिंग ह्यूमन के माध्यम से अब तक 3000 से ज्यादा गरीब लोगों का अस्पतालों में इलाज कराया जा चुका है।