सलमान की नई फिल्म का नाम- खान

0
582

सलमान खान की नई आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान के बड़े बहनोई अतुल अग्निहोत्री (सलमान की बड़ी बहन अल्वीरा के पति) 2019 में सलमान के साथ नई फिल्म शुरु करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन के लिए अली अब्बास जाफर का नाम आगे है, जिन्होंने सलमान को लेकर ‘सुलतान’ बनाई है और इन दिनों ‘टाइगर जिंदा है’ बना रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अतुल अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए कहानी लिखी है, जो सलमान को पसंद आई है। इस प्रोजेक्ट को लेकर सबसे दिलचस्प इसका टाइटल बताया जाता है। खबर है कि अतुल अग्निहोत्री ने इस फिल्म का टाइटल ‘खान’ रजिस्टर्ड कराया है।

शाहरुख खान इससे पहले ‘माई नेम इज खान’ में काम कर चुके हैं। अतुल अग्निहोत्री ने बतौर निर्माता सलमान और करीना कपूर को लेकर साउथ की फिल्म ‘बाडीगार्ड’ का रीमेक किया था। इसके बाद वे काफी वक्त तक’ बाडीगार्ड’ की सिक्वल बनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन असफल रहे। अब आकर सलमान ने उनकी नई फिल्म के लिए हामी भरी है। कहा जा रहा है कि 2019 मे ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी। अगले साल, 2018 में ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग सलमान जल्दी शुरु करने जा रहे हैं।