सलमान अब करेंगे अपनी भांजी को लॉन्च

0
757

सलमान खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सितारे दिए हैं। सलमान अब अपने पिटारे से लॉन्च करने जा रहे हैं अपनी भांजी अलीज़े अग्निहोत्री को। खबर है कि सलमान की बहन की बेटी अलीज़े दंबग 3 में नज़र आ सकती है। अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा की बेटी अलीज़े के लिए दबंग सीरीज़ में जगह पाकर अपने टैलेंट को दिखाने का अच्छा मौका मिला है। अलीज़े जानती है कि इंडस्ट्री में सिर्फ मामू के नाम टिक नहीं सकती, इसलिए वो कड़ी मेहनत कर रही है।

कोरियग्राफर सरोज खान से बॉलीवुड के डांस को सीख रही है। स्टार किड होने के नाते वो जानती है कि ऐक्टिंग क्लास के साथ फिटनेस पर ध्यान देना भी उतना ही ज़रुरी है। सलमान ने इंडस्ट्री में कई जाने माने चहरों को चांस दिया है जैसे सोनाक्शी सिन्हा,ऐश्वर्या की लुकअलाइक स्नेहा उल्लाल, डेज़ी शाह, अथ्या शेट्टी वगैरा वगैरा। अभी हाल ही में सलमान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लवयात्री फिल्म के साथ लॉन्च किया था। जिसकी प्रोमोशन में सलमान ने खुद एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था।

इस बार भी वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, अक्सर सलमान डांस क्लास में खुद रहते है ताकि उसके प्रोग्रेस को देख सके।दबंग सलमान की होम प्रोडक्शन की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी है इसलिए किसी तरह की रिस्क नहीं ले सकते। पहली दोनो दबंग की तरह इस बार भी लीड हिरोईन सोना ही होंगी। तो अलीज़े दूसरी लीड होंगी, ये है खान खानदान की नई पीढ़ी। फिल्म को देखने के लिए आपको 27 मई 2020 तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।