बहनोई अतुल की नई फिल्म में काम करेंगे सलमान खान

0
769

सलमान खान एक तरफ अपने छोटे बहनोई आयुष शर्मा को बॉलीवुड में बतौर हीरो लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि सलमान अपने बड़े बहनोई अतुल अग्निहोत्री (उनकी बहन अल्वीरा के पति) की नई फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं।

अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म एक कोरियाई फिल्म का रीमेक होगी, जिसके लिए अधिकारिक रूप से अधिकार खरीदे गए हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘ओह माई फादर’ बताया जाता है। इसके हिन्दी रीमेक को 1947 के भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बैकड्रॉप पर बनाया जाएगा। इसकी कहानी पर काम शुरू होने जा रहा है और अनुमानित तौर पर कहा जा रहा है कि इसे अगले साल जनवरी तक शुरू किया जाएगा।

सलमान इन दिनों यशराज की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को पूरा करने में बिजी हैं। इसके बाद वे टिप्स की फिल्म ‘रेस 3’ शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद वे अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 3’ शुरू करेंगे। अतुल अग्निहोत्री के बैनर में बनी ‘बॉडीगार्ड’ और ‘हैलो’ फिल्मों में सलमान खान काम कर चुके हैं। साउथ के निर्देशक सिद्दीकी के निर्देशन में बनी ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान के साथ करीना कपूर की जोड़ी थी। ‘हैलो’ का निर्देशन अतुल ने खुद किया था और इसमें सलमान ने मेहमान भूमिका निभाई थी।