सलमान खान बनेंगे ‘कपिल शर्मा शो’ के पहले गेस्ट

0
642

मुंबई। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। सोनी टीवी पर जल्द ही कपिल शर्मा का नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू होने जा रहा है। कपिल ने शादी के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शो के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान पहुंचने वाले हैं। बता दें कि कपिल के नए शो का प्रोमो कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है। सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहे है इस शो के प्रोमो में कपिल और उनके दर्शकों के बीच के इमोशनल फैक्‍टर को दिखाया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे कपिल के इस शो ने लोगों को जिंदगी में खुशियां भरी और अलग-अलग लोगों को साथ लाया। गौरतलब है कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 द‍िसंबर को अपनी मंगेतर गिनी के साथ शादी करने जा रहे हैं। इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर कप‍िल की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। कप‍िल का कार्ड चार तरह की मिठाइयों के साथ दिया जा रहा है। कप‍िल ने कई बॉलीवुड स्टार्स को शादी का कार्ड भेजा है। इन लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों-मेहमानों को निमंत्रण पत्र, बॉक्सेस और मिठाइयां भेजने के लिए एक मशहूर मिठाई की दुकान को चुना गया है। शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा, जिसमें जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है ।