सुल्तान के नाम एक और कीर्तिमान

0
646

यशराज में बनी सलमान खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी वाली फिल्म सुल्तान के नाम एक और नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट टिवटर ने हैशटैग होने वाली फिल्म में सुलतान के नाम की घोषणा की है। टिवटर इन दिनों हैशटैग के शुरु होने की दसवीं सालगिरह मना रहा है।

इस मौके पर टिवटर ने जानकारी देते हुए बताया कि हैशटैग होने वाली फिल्म सुलतान रही है। भारतीय सिनेमाघरों में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया था, जो इन दिनों सलमान और कैटरीना कैफ के साथ एक था टाइगर की सिक्वल के तौर पर टाइगर जिंदा है बना रहे हैं। इस फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल हाल ही में आबूधाबी में पूरा हुआ और अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरु होने जा रहा है।

इस साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इस साल ट्यूबलाइट से मार खाए सलमान के लिए कहा जा रहा है कि टाइगर जिंदा है के साथ वे जोरदार वापसी करेंगे। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ होगी।