सलमान का नया गिफ्ट नोटबुक

0
602

मुंबई, सलमान खान अपने फैंस को किसी न किसी तरह का तोहफा देते रहते हैं। ज्यादातर उनकी फिल्मों को ही फैंस के लिए गिफ्ट माना जाता है। इस बार सलमान खान अपने चाहने वालों को नोटबुक देना चाहते हैं और इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं, लेकिन ये नोटबुक एक फिल्म की शक्ल में होगी।

सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म नोटबुक का नया पोस्टर वेलिंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया। निर्देशक नितिन कक्कड़ की इस फिल्म में सलमान खान दो नए चेहरों को परदे पर ला रहे हैं। इनमें हीरोइन के तौर पर लांच की जा रही प्रनूतन बहल महान अदाकारा नूतन की पोती हैं और मोहनीश बहल की बेटी हैं।

मोहनीश बहल ने राजश्री की फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान के बड़े भाई का रोल निभाया था। इस फिल्म में हीरो के तौर पर जहीर इकबाल को लांच किया जा रहा है, जो सलमान के करीबी दोस्त के बेटे हैं। वेलिंटाइन डे के मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर लांच किया। साथ ही इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने लिखा कि क्या बिना मिले भी किसी से प्यार हो सकता है। इस लव स्टोरी को लेकर जानकारी मिली है कि आगामी 17 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर लांच होगा और ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

सलमान खान की कंपनी की ये तीसरी फिल्म है, जिसमें नई जोड़ियों को ब्रेक दिया जा रहा है। पहले सलमान खान ने सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को लेकर फिल्म हीरो का रीमेक किया, लेकिन बाक्स आफिस पर ये फिल्म नहीं चली। पिछले साल सलमान खान ने अपने छोटे बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के लिए लवरात्रि नाम से फिल्म बनाई, जिसमें हीरोइन के तौर पर अफगानी हीरोइन वरीना हुसैन को लांच किया गया था। ये फिल्म भी सफलता पाने में विफल रही।