सलमान ने ‘भारत’ का फर्स्ट लुक किया जारी

0
663

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म भारत का पहला लुक आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर पर जारी किया है।

इसमें सलमान कटरीना के साथा बाघा बार्डर के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।
भारत का निर्देशन अली जफर कर रहे हैं। अली जफर की सलमान के साथ यह तीसरी फिल्म हैं। इसके पहले वह 2016 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) का निर्देशन कर चुके हैं। कटरीना कैफ भी अब तक सलमान के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं। दोनों की जुड़ी आखिरी बार टाइगर जिंदा हैं में देखने को मिली थी।
उल्लेखनीय है कि भारत में सलमान कटरीना के अलावा दिशा पटानी और तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल पांच जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।