समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर उठाए सवाल

0
741

जहां एक तरफ बीजेपी प्रदेश में अपने कामों की चर्चा करती थक नही रही तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के छह महीने पूरे होने पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। ऋषिकेष स्थित प्रेस भवन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष कुलदीप सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादों पर खरी नही उतरी।

सरकार को 6 महीने होने वाले है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई काम नही किया है अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश की स्थिति काफी खराब हो जाएगी- यदि सरकार इस तरह करती रही तो सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेंगे, उन्होंने बताया की 9 अगस्त से हम “भाजपा भगाओ प्रदेश बचाओ” आंदोलन करेंगे।