भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस को किया रद्द

0
1136

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच में चल रही समझौता एक्सप्रेस में पुलवामा आतंकी हमले के बाद लगातार घट रही यात्री संख्या को देखते हुए ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा ट्रेन की सीमा पार से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं भी निरस्त कर दी गई हैं। ट्रेन सेवा को फिर से चालू करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

इस संबंध में सूचना जारी करते हुए रेलवे ने कहा कि सप्ताह में 2 दिन चलने वाली अटारी-विशेष-एक्सप्रेस दिल्ली से अटारी और वापस दिल्ली को आने वाली ट्रेन को अगले फैसले तक रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय सोमवार 3 मार्च से प्रभावी होगा। इस संबंध में बोर्ड ने आज फैसला लिया है।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने यहां इससे जुड़ी सभी सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। माना जा रहा है कि दोनों ओर से करीब 40 से ज्यादा यात्री सेवा के बंद होने से रास्ते में अटक गए हैं।

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच में सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलने वाली विशेष ट्रेन सेवा है। यह ट्रेन लाहौर से बाघा बॉर्डर के नजदीक अटारी और अटारी से दिल्ली तक जाती है। शिमला समझौते के तहत 1976 में इसका चलाया गया था।