समझौता एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से पाकिस्‍तान के लिए रवाना

0
588

नई दिल्ली,  भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन पुरानी दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई।

पुलवामा में आतंकी हमले और सीमापार सैन्य कार्रवाई से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में दोनों देशों ने सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं अगले फैसले तक रद्द कर दी थी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि, “ट्रेन 12 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन की वापसी सोमवार को पाकिस्तान से होगी।”

भारतीय रेलवे ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद यात्रियों की लगातार घट रही संख्या को देखते हुए ट्रेन को 28 फरवरी को रद्द कर दिया था। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से सकुशल स्वेदश वापसी के एक दिन बाद भारत ने 2 मार्च को समझौता एक्सप्रेस को बहाल करने की घोषणा की थी। रेलवे ने अपने आदेश में पाकिस्तान की ओर से रेल सेवा को बहाल करने का हवाला देते हुए इधर से भी समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू करने को अपनी मंजूरी दी थी।

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलने वाली विशेष ट्रेन है। यह ट्रेन लाहौर से बाघा बॉर्डर के नजदीक अटारी और अटारी से पुरानी दिल्ली स्टेशन तक आती है। शिमला समझौते के तहत 1976 में इसे शुरू किया गया था।