फूड सेफ्टी अधिकारियों ने लिए 22 सैम्पल, 40 दुकानों को नोटिस

0
424

खाद्य पदार्थों में मिलवाट करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। जिले में बीते एक अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों जांच एवं छापेमारी खाद्य सामग्री के सैम्पल जिला प्रशासन ने प्राप्त किए है। अभी भी यह अभियान जारी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीएस कण्डवाल ने बताया कि गुरूवार को ऋषिकेश, विकासनगर, मसूरी और देहरादून के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फूड सेफ्टी अधिकारियों की अलग-अलग पांच टीमों द्वारा खाद्य सामग्री की विभिन्न दुकानों पर छापा मारते हुए दुकान के लाईसेंस चैक किये गये। साथ ही उपस्थित खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर तेल, मसाले, मावा, डेयरी उत्पाद, फूड और मिठाइयों के 22 सैम्पल लिये गये।
इस दौरान 40 दुकानों और तीन सुपर स्टोर संचालकों को नोटिस दिया है। जिनके लाईसेंस, पकैजिंग और मानक का उल्लंघन पाया गया। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से प्रारम्भ हुए इस औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान के दौरान अब-तक कुल 87 विभिन्न खाद्य सामग्री और अन्य पदार्थों के मानकों के उल्लंघन के सम्बन्ध में नोटिस दिण् गये हैं। संतोषजनक जवाब ना आने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।