संगीता रेड्डी ने फिक्‍की के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

0
529

नई दिल्‍ली, अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्‍त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। वह 2019-20 के लिए अध्यक्ष चुनी गई हैं।संगीता रेड्डी एसआईएल के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी की जगह फिक्की की अध्यक्ष बनी हैं।

फिक्की द्वारा जारी विज्ञप्‍ति के अनुसार वाल्ट डिजनी कंपनी एपीएसी के प्रेसिडेंट और स्टार एंड डिजनी  इंडिया चेयरमैन उदय शंकर अब फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे, जबकि हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता फिक्की के नए उपाध्यक्ष होंगे।

संगीता रेड्डी की ओर से यहां जारी बयान में उन्होंने फिक्की और देश के लिए आने वाले साल के लिए बहुत ही खास रहने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि हमारी 92वीं वार्षिक आम बैठक में हमने देश के लिए 5 हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए कार्य योजना का खाका भी तैयार किया है।

संगीता रेड्डी ने कहा है कि पिछले सप्‍ताहांत खत्‍म हुई हमारी इस वार्षिक आम बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ये रहा कि हर कोई इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है कि कैसे भारत को 5 हजार अरब (5 ट्रिलियन) डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाए।