‘पैडमैन’ दिखाकर छात्राओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन

0
678

ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल की महिला इकाई ने युवतियों के मुश्किल दिनों की झिझक को दूर करने के लिए उन्हें शनिवार को अक्षय कुमार के शानदार अभिनय से सजी पैडमैन फिल्म दिखाई। फिल्म के उपरांत क्लब की ओर से सभी छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कॉलेज की छात्राओं के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। क्लब की और से टीनएजर्स युवतियों के मुश्किल दिनों की झिझक को दूर करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम के तहत छात्राओं को फिल्म दिखाकर संदेश दिया गया कि वे अपनी परेशानियों के लिए घबराएं नहीं बल्कि बिना झिझक के अपनी मां अथवा शिक्षिकाओं से खुलकर बात करें।
लांयस क्लब रॉयल की महिला इकाई की समन्वयक लॉयन कोमल मखीजा ने बताया कि सभी छात्राओं को मूवी दिखाने के उपरांत नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर के बावजूद आज भी युवतियां समाज में माहवारी को लेके शर्म महसूस करती हैं।
लड़कियां माहवारी के समय किसी से बात करने में असहज रहती है व शर्म महसूस करती है उसी झिझक को तोड़ने के लिए ये पहल की गई है। इस दौरान युविका, चंदानी, सरिता छाबड़ा, पूजा गर्ग, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य राजेश्वरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।