उत्तराखंड : महिलाओं के लिए लगायी गई सेनेटरी नैपकिन मशीन

0
512
गोपेश्वर, चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर बदरीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव नगर पंचायत नंदप्रयाग में नोएडा की एक संस्था के सहयोग से स्थानीय महिलाओं और चारधाम यात्रा पर आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी नैपकिन मशीन लगायी है। इसमें एक रुपये का सिक्का डाल कर एक सेनेटरी नैपकिन प्राप्त की जा सकती है। इसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने किया।
सेनेटरी नैपकिन मशीन के बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि, “वैष्णव परिवार हर साल स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार स्व. राधाकृष्ण वैष्णव की स्मृति में नोएडा की संस्था सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्र गुप्त सभा ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है। इन्हीं संस्थाओं ने वैष्णव परिवार को सेनेटरी नैपकिन मशीन दान की थी।” नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने यह मशीन नगर पंचायत को दान दे दी ताकि यह मशीन आम महिलाओं के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाली महिलाओं को भी सर्व सुलभ हो सके।
उन्होंने बताया कि, “इस मशीन के साथ तीन हजार सेनेटरी नैपकिन भी संस्था ने उपलब्ध करवायी हैंं और भविष्य में भी उन्होंने नैपकिन उपलब्ध करवाने की बात कही है। लेकिन उनका मानना है कि स्थानीय स्तर पर सोनला में महिला समूह भी सेनेटरी नैपकिन बनाने का काम कर रही है, उनसे नैपकिन खरीद का काम किया जाएगा ताकि स्थानीय महिलाओं को आर्थिक लाभ मिल सके।
कहा कि इसका पूरा रख रखाव का जिम्मा नगर पंचायत नंदप्रयाग का है। मशीन लगने के बाद महिलाओं में भी काफी उत्साह है। सुशीला देवी का कहना है कि नगर पंचायत का यह कार्य काफी सराहनीय है। बाजार से कम दाम पर उत्तम क्वालिटी के नैपकिन मिलना महिलाओं के लिए काफी फायदेबंद रहेगा। उद्घाटन अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष तारा रौतेला, अपर्णा रावत, सुशीला देवी, सीमा देवी, अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय आदि मौजूद थे।