संजय दत्त के साथ ओमांग कुमार की नई फिल्म कानूनी समस्या में फंसी

0
694

‘भूमि’ के रिलीज होने से पहले ही निर्देशक ओमांग कुमार ने संजय दत्त के साथ एक और नई फिल्म बनाने की घोषणा कर दी थी, जो गुजरात के जामनगर के महाराजा की जिंदगी पर बनाई जाने वाली थी और इस फिल्म के लिए संजय दत्त के गेटअप का पहला लुक भी मीडिया में आ गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म संकट में घिर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर शाही परिवार के सदस्यों ने बिना अनुमति के फिल्म शुरु करने को लेकर ओमांग कुमार और फिल्म की टीम को लीगल नोटिस भेजा है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। कहा जाता है कि महाराजा जाम साहिब दिग्विजय सिंह की कानूनी वारिस हर्षदा कुमारी और हिमांशु कुमारी ने महाराजा पर फिल्म बनाने को लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और लीगल नोटिस भेजा है।

उनका कहना है कि बिना अनुमति के कोई महाराजा की जिंदगी पर फिल्म नहीं बना सकता। महाराजा के बारे में मशहूर है कि पहले विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने पोलैंड के तमाम शरणार्थी महिलाओं और बच्चों को सहारा दिया था। इस नेकनीयती के लिए पोलैंड की संसद में महाराज की याद में उनका एक चित्र भी लगाया गया था। ओमांग कुमार की ओर से नोटिस मिलने की पुष्टि हो गई । उनका कहना है कि वे इसे लेकर महाराज के वंशजों से बातचीत करेंगे और मामले का हल तलाश कर लेंगे।