“दत्त” में नजर आएंगे दत्त

0
635

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही बायोपिक में संजय खुद भी परदे पर नजर आएंगे। फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी इस मामले को लेकर उलझन में थे कि संजय को फिल्म के परदे पर लाया जाए या नहीं, लेकिन दीवाली से पहले संजय दत्त के घर पर हुई मीटिंग में इस बात को लेकर फैसला हो गया। इस मीटिंग में संजय के साथ निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, निर्देशक राजकुमार हीरानी और फिल्म में संजय का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर शामिल हुए।

dutt

सूत्रों का कहना था कि अब तक संजय दत्त ही इस विचार से सहमत नहीं थे कि उनको परदे पर आना चाहिए। इस मीटिंग में वे इसके लिए मान गए हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी टीम इस पर काम कर रही है कि संजय का सीन कहां रखा जाए।

संभावना इस बात की है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में परदे पर रणबीर कपूर और संजय दत्त पर एक साथ होंगे। कहा जा रहा है कि भूमि के बाक्स आफिस पर फ्लाप होने के बाद संजय दत्त ने अपनी फिल्म के लिए परदे पर आने का फैसला किया है। ये बायोपिक अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी।