21 साल बाद संजय दत्त करेंगे ये काम

0
616

मुंबई,  संजय दत्त 21 साल बाद साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का रुख करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, संजय दत्त को कन्नड़ फिल्म केजीएफ की सिक्वल में काम करने का प्रस्ताव मिला है। इससे पहले संजय दत्त ने 1997 में नागार्जुन के साथ एक तेलुगु फिल्म में काम किया था।

कन्नड़ के स्टार यश की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म केजीएफ को हिंदी में डब करके रिलीज किया गया था, तो फिल्मी कारोबार के जानकारों के अनुमान को झूठलाते हुए इस फिल्म ने हिंदी भाषी राज्यों में 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस सिक्वल की शूटिंग आगामी अप्रैल महीने में शुरु हो जाएगी। संजय दत्त इन दिनों जयपुर में आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म पानीपत की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी काम कर रहे हैं।

संजय दत्त इस साल पानीपत के अलावा करण जौहर की कंपनी में बन रही मल्टीस्चार कास्ट फिल्म कलंक और महेश भट्ट के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगे।