दिल्ली हॉफ मैराथन की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनीं सान्या रिचर्ड्स रॉस

0
815

नई दिल्ली,  लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के 400 मीटर दौड़ स्पर्धा की चैंपियन सान्या रिचर्ड्स रॉस को एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। हॉफ मैराथन का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा।

सान्या ने 2012 ओलंपिक में स्वर्ण, 2004, 2008 और 2012 ओलंपिक में 4 गुणे 400 मीटर रिले का स्वर्ण अपने नाम किया। इसके अलावा वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सात बार की पदकधारी भी हैं। सान्या ने 2006 आईएएएफ विश्वकप में 400 मीटर दौड़ में 48.70 सेकंड का समय लिया था जो अमेरिकी रिकॉर्ड है।

दिल्ली मैराथन की एंबेसडर बनने के बाद सान्या ने कहा कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हॉफ मैराथनों में से एक का एंबेसेडर होना सम्मान की बात है। मैं अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्सुक हूं और मुझे अपना अनुभव साझा करने में खुशी होगी.| उम्मीद है कि मैं प्रतियोगिता वाले दिन हर किसी को प्रेरित करने में सफल रहूंगी।

भारत आने को लेकर उन्होंने कहा कि यह भारत की मेरी पहली यात्रा है और मैंने इस देश के बारे में अद्भुत बातें सुनी हैं। मैं इस रंगीन शहर के जादू को महसूस करना चाहती हूं।