बॉलीवुडः क्या हुआ जब नाचीं सारा अली खान

0
878

2018 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत दिलचस्प होने वाला है। इंडस्ट्री एक या दो नहीं कई सारे  नए चेहरे मिलने वाले हैं। जिनमें से अधिकतर स्टार किड है। जो अपने लॉन्च से पहले चर्चा में है, सोशल मीडिया पर छाएं हुएं हैं। इन सब में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बटी और शर्मिला टेगोर की पोती सारा अली खान का फैन क्लब बहुत मज़बूत है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सारा अली का डांस का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस डांस को देखकर कई लोगों ने कहा सारा में बॉलीवुड डीवा बनने की खूबियां अभी से साफ देखी जा सकती हैं। वीडियो में सारा सात संमदर पार गाने पर लटके झटके मारती दिख रही हैं। ये एक शादी का वीडियो है। जिसमें श्वेता नंदा, करण जोहर ने भी अपने डांस के जलवे बिखेरे। लेकिन सारा का डांस सबके लिए एक सरप्राइस था।

सबके मन में यही सवाल है इतने सारे टैलेंट से भरे परिवार की सारा अली खान क्या बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाएंगी। सारा इन दिनों केदारनाथ फिल्म पर काम कर रही हैं। रॉक ऑन फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर की ये फिल्म उत्तराखंड में आई आपदा पर आधारित है। सारा की ये पहली फिल्म है जिनके साथ होंगे सुशांत राजपूत। रिलीज़ से पहले ही फैन बनाने के लिए इस तरह के वीडियो एक अच्छी सोच है।