सारा अली खान ‘एबीसीडी 3’ में नजर आ सकती हैं

0
670

नई दिल्ली,  ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ‘सिंबा’ के बाद रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी-3 में भी नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा की डांस फिल्म ‘एबीसीडी 3’ बनाने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ को चुना गया था लेकिन कटरीना ने फिल्म भारत के बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म को छोड़ दिया है । कटरीना के फिल्म छोड़ने के बाद से फिल्म निर्माताओं ने नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम पर भी विचार किया लेकिन अभी वो सारा अली खान पर विचार कर रहे हैं।

एबीसीडी 3 में प्रभुदेवा, धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक नजर आएंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगा। इसके बाद पूरी टीम शूटिंग के लिए लंदन जाएगी। फिल्म आठ नवंबर 2019 को रिलीज होगी।

एबीसीडी-3 2013 में आई फिल्म एबीसीडी का ही तीसरा सिक्वेल है। इसके पहले एबीसीडी (2013), एबीसीडी-2 (2015) आ चुकी है। इस फिल्म के सारे गाने लोगों को खूब पसंद आए थे।

उल्लेखनीय है कि सारा अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू केदारनाथ फिल्म से किया। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए। वहीं सिंबा में सारा रणवीर सिंह के साथ दिखी। इन दिनों फिल्मों में सारा को दर्शको से खूब सराहना मिल रही है।