सिंबा गर्ल सारा अली खान कार्तिक आर्यन को करना चाहती हैं डेट

0
805

नई दिल्ली,  केदारनाथ मूवी से फिल्म की शुरुआत करने वाले अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों ‘सिंबा’ की सफलता का जश्न मना रही हैं। वैसे सारा, केदारनाथ के दौरान से ही लगातार चर्चाओं में हैं। सारा ने एक इंटरव्यू में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन को पसंद करने की बात जाहिर की थी। कार्तिक ने भी एक इंटरव्यू में सारा को लेकर ऐसी ही बात कही थी। सारा अली खान ने जाहिर किया था कि कार्तिक आर्यन उन्हें क्यूट लगते हैं।

सारा और कार्तिक आर्यन का नाम करण जौहर के शो कॉफी विद करण से चर्चा में आया था। इस शो पर पहली बार सारा अली खान के डेब्यू किया। उनके साथ पिता सैफ अली खान भी थे। इस शो में सारा अली खान ने पहली बार इजहार किया था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। इस बातचीत के बाद सारा से लगातार कार्तिक आर्यन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। खास बात यह कि सारा, कार्तिक के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखती जा रही हैं।

पिछले दिनों सारा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह कार्तिक आर्यन को सीधे मैसेज क्यों नहीं करती हैं। इस पर उनका कहना था, मां ने मना किया है। उनका कहना है कि अब तुम कार्तिक आर्यन के बारे में बातें कम करो, क्योंकि अपनी तरफ से तुम कई बार यह जाहिर कर चुकी हो कि तुम उसे लाइक करती हो। अच्छा होगा अब कार्तिक के जवाब का इंतजार करो। सारा ने कहा था, मां की इसी सलाह को फॉलो करते हुए मैं जवाब आने का इंतजार कर रही हूं।