सारा की फिल्म का टाइटल बदला

0
729

मुंबई,  इम्तियाज अली के निर्देशन में शुरु हुई सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी की फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है। अब तक इस फिल्म को लव आजकल की सिक्वल के तौर पर बनाया जा रहा था और फिल्म का टाइटल लव आजकल 2 रखा गया था, अब इसे बदलकर आजकल रखे जाने की खबर मिली है, यानी अब इसके टाइटल से लव शब्द को हटा दिया गया है।

2009 में बनी लव आजकल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे। राहुल खन्ना और ऋषि कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे और फिल्म बाक्स आफिस पर हिट रही थी। पहले कहा जा रहा था कि इसकी सिक्वल में सारा अली खान के साथ उनके पापा सैफ अली खान भी नजर आएंगे, लेकिन बाद में इसका खंडन कर दिया गया।

फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी। सारा के साथ कार्तिक की जोड़ी चर्चा में रही है। सारा को लेकर कार्तिक आर्यन काफी बातें कह चुके हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। कार्तिक आर्यन की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म लुकाछुपी को बाक्स आफिस पर अच्छा रेस्पांस मिला था।