रूद्रपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर मंगलवार सुबह आठ बजे गांधी पार्क से जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल एवं विधायक राज कुमार ठुकराल ने देश की एकता और अखण्डता के लिये स्कूली छात्रों की विशाल दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. खैरवाल द्वारा उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पूरे देश में एकता दिवस के रूप में मनाई गई तथा रन फॉर यूनिटी की दौड़ में शासकीय विद्यालयों के छात्रों सहित विभिन्न इंटर कॉलेजों व पब्लिक स्कूलों के छात्रों के साथ ही स्वंय जिलाधिकारी डाॅ खैरवाल, विधायक ठुकराल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की यह दौड़ गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौक, गाबा चौक, इन्दिरा चौक होते हुए पुनः गांधी पार्क में विसर्जित हुई । विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखण्डता के लिये समर्पित रहे। उन्होंने देश की एकता के लिये कई रियासतों का एकीकरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्ल्भ भाई पटेल विशाल व्यक्तित्व के धनी एवं देश भक्त थे। हम सबकों उनके विषाल व्यक्तित्व एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर देश के विकास में आगे आने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर एडीएम प्रताप सिंह शाह व जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उप जिलाधिकारी रोहत मीणा व नेहा मीणा, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. पीएन सिंह, तहसीलदार डाॅ. अमृता शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, के अलावा नगर निगम की मेयर सोनी कोली,उत्तम दत्ता,वेद ठुकराल,सुरेश कोली,दिवाकर पाण्डे,तरूण दत्ता,विजय फुंटेला,अनिल चैहान,फुुदेना साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।