मसूरी को मिलेगी जाम से राहत, सेटेलाइट पार्किंग व शटल सेवा से पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

0
111
मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी में अब पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शटल सेवा शुरू की जारही है। इस शटल सेवा से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की राह आसान होगी। जिला प्रशासन ने इसके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी सविन बसंल ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मसूरी में शटल सेवा की योजना को अंतिम रूप दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 15 दिसंबर तक हाथीपांव और किंगक्रेग सेटेलाईट पार्किंग को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। इसमें टॉयलेट, कैंटीन, लाइटिंग, साइनेज, और टिकटिंग बैरियर जैसे सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि शटल सेवा में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यटकों और ऑपरेटरों को अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। शटल सेवा के संचालन के लिए रूट और स्थानों की साइनेज और नक्शे भी लगाए जाएंगे, ताकि पर्यटक आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। सभी अधिकारियों ने मिलकर शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था के कार्यों में आपसी समन्वय को और भी बेहतर बनाने के लिए चर्चा की, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस बैठक मेें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी अनामिका, पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुकेश ठाकुर, आरटीओ सुनील शर्मा और लोनिवि के अधिकारी भी उपस्थिति रहे। उल्लेखनीय है कि मसूरी में शटल सेवा शुरू होने और सेटेलाइट पार्किंग की व्यवस्था होने से पर्यटकों को आसानी से पार्किंग मिल सकेगी और शटल सेवा के जरिए वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस व्यवस्था से मसूरी में पर्यटक बढ़ेंगे जिससे यहां की आर्थिक भी बढ़ेगी।

“लास्ट माइल कनेक्टिविटी” सुनिश्चित करेंगे गोल्फकार्ट मॉल रोड पर गोल्फकार्टों के संचालन का कार्य भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा, जो “लास्ट माइल कनेक्टिविटी” सुनिश्चित करेगा। शटल सेवा के संचालन को सुगम बनाने के लिए 15 से 20 दिसंबर तक ट्रायल सेवा शुरू की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ सही तरीके से काम कर रहा है। उत्तराखंड की पहली सेटलाइट पार्किंग मसूरी में होगी किंगक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटेलाइट पार्किंग व्यवस्था को लागू करने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। यह व्यवस्था मसूरी में पहली बार लागू की जा रही है और यह पर्यटकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

किंगक्रेग पार्किंग पहले व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब इसे व्यवस्थित तरीके से संचालित करने की दिशा में काम तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही हाथीपांव मोड़ पर भी पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। शटल सेवा के रूट और समय मसूरी में शटल सेवा के लिए किंगक्रेग पार्किंग से लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस और हाथीपांव से लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस मॉल रोड तक के रूट तय किए गए हैं। ये रूट पर्यटकों को मुख्य स्थानों तक आसानी से पहुंचाएंगे, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुखद और सुविधाजनक होगी।