निर्देशक इकराम अख्तर की फिल्म में देहरादून के स्टार सतीश शर्मा

0
866

इकराम अख्तर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।कॉमेडी किंग कहे जाने वाले इकराम आने वाले समय में अपने फैंस के लिए एक नई फिल्म लाने वाले हैं जिसका टाईटल होगा ”हूर वर्सेस लंगूर”। यह फिल्म एक हीरोईन और उसे अपने तरफ आकर्षित करने वाले चार लड़कों की कहानी है ।इस फिल्म में काम करने वाला सारा क्रू इकराम ने 60 दिनों में उत्तर-प्रदेश और गुजरात से ऑडिशन के बाद चुने है।

लगभग 50 लोग, पहली बार फिल्म में काम करेंगे उनके लिए आगरा में 15 दिन की वर्कशॉप दी जा रही है।आने वाले दिसंबर में यह पूरी यूनिट आगरा से ही शूटिंग की शुरुआत करेगी।

इकराम अख्तर एक मल्टी टैलेंटेड डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राईटर हैं। इकराम ने इससे पहले बहुत सी कॉमेडी फिल्में बनाई हैं जैसे कि ‘आंखें’, ‘शोला और शबनम’ और सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘रेडी’ और अपनी आने वाली फिल्म से भी वह कुछ ऐसी ही उम्मीद करते हैं।

अपनी फिल्मों में नए कास्ट को मौका देना इकराम के लिए पहली बार नहीं हैं। इससे पहले साल 2003 में उन्होंने अपनी फिल्म ‘नई पड़ोसन’ में बिल्कुल नए कास्ट को मौका दिया था। ‘नई पड़ोसन’ एक सफल फिल्म साबित हुई थी, ठीक पहले की तरह एक बार फिर इकराम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हूर वर्सेस लंगूर’ में एकदम नए कास्ट को साइन किया है जिसके बारे में उन्होंने गाजियाबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया।

इस फिल्म में काम करने वाले देहरादून के सतीश शर्मा ने टीम न्यूजपोस्ट से बात करते हुए बताया कि, “इस फिल्म में काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और मैं इकराम का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने के लिए मुझे चुना।” सतीश ने बताया कि, “मेरे लिए एक नया अनुभव होगा क्योंकि इस तरह की शैली वाली फिल्म में मैने पहले काम नहीं किया है, हालांकि मेरा रोल अभी भी मेरे लिए एक रहस्य है लेकिन मुझे कहा गया है कि मेरा रोल ऐसा होगा कि लोग मुझे मेरे रोल के लिए याद रखेंगे।”

आपको बतादें कि सतीश की फिल्म ‘विराम’ को कैंस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था और आने वाले 24 नवंबर को यह फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है।