पर्यटन मंत्री ने पीएम मोदी को भेंट किया पांच जन्य दक्षणा व्रती शंख

0
724

देहरादून। प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से भेंट की।
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुजरात एवं हिमाचल राज्य में उन्हें विजय की बधाई दी और पांच जन्य दक्षणा व्रती शंख भेंट किया। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात के दौरान मंत्री सतपाल ने उनका ध्यान आकृष्ट किया कि प्रदेश की 93 बसावटों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कोर नेटवर्क में संयोजित करना दर्शाया है, जबकि यह 93 बसावटें पीएमजीएसवाई की सड़कों से आच्छादित नहीं हैं तथा धरातल में संयोजित नहीं हैं। उन्होंने कोर नेटवर्क में इस त्रुटि को ठीक करने की ओर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया, ताकि उपरोक्त बसावटों में पीएमजीएसवाई की सड़कों का निर्माण किया जा सके। मामले में केंद्र सरकार की ओर से सकरात्मक कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।