सतपाल महाराज के बेटे का चौबट्टाखाल कनेक्शन, ग्रामीण डरे

0
1184
सतपाल महाराज
पौड़ी,  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश महाराज तीन दिन तक विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में रहे हैं। इस वजह से यहां के ग्रामीण भयभीत हैं। लोगों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में नहीं पहुंची है।
ब्लाक पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत का दावा है कि महाराज के पुत्र 26,27 और 28 मई को क्षेत्र में रहे। उन्होंने सैडियाखाल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वह कोलागाड़, गवाड़ी आदि क्षेत्रों में भी गए। महाराज के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने 29 और 30 मई को एकांतवास केंद्र जीआईसी दमदेवल व राउमावि गडरी में राशन वितरण किया। उन्होंने कहा कि महाराज के परिवार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीण भयभीत हैं।प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना देने के तीन दिन बाद भी ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज बहुखंडी का कहना है कि क्षेत्र में महाराज के पुत्र के भ्रमण व कार्यक्रम की सूचना नहीं है। दूसरी ओर एसडीएम चौबट्टाखाल मनीष कुमार का कहना है कि सतपाल महाराज के पुत्र के संपर्क में आए लोगों को गृह एकांतवास में भेजा गया है।